
पठानकोट के यूनाइट होटल में एक भव्य समारोह में मेरे उस्ताद साहिब जनाब राजेंद्र नाथ रहबर साहिब को दक्षिण भारत का प्रतिष्ठित डॉ० सी नारायण रेड्डी पुरस्कार, विश्व की १५० भाषाओं में ग़ज़ल गाने वाले विश्वप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक डॉ० ग़ज़ल श्रीनिवास जी ने प्रदान किया। उसी समारोह में मुझे भी सम्मानित किया गया । दोहरी खुशी दोहरा मान। आभार डॉ० ग़ज़ल श्रीनिवास जी।
No comments:
Post a Comment